रविवार, 29 नवंबर 2009

मेरी रामेश्वरम यात्रा

कुछ दिनों  पहले रामेश्वरम की यात्रा का सुअवसर प्राप्त हुआ . चेन्नई से रेल ya सड़क के द्वारा यहाँ पहुंचा जा सकता है . चेन्नई से दूरी करीब ६०० किलोमीटर है .

रामेश्वरम मंदिर का विश्वप्रसिद्ध गलियारा


रात्रि के प्रकाश में मंदिर


धनुषकोटी  का नया मंदिर पुराना मंदिर तूफ़ान में नष्ट हो गया था


धनुषकोटी को जोड़ने वाली सड़क

 
धनुषकोटी से रामेश्वरम मंदिर


समुद्र तट पर पवन चक्कियां


राम शिला मंदिर रामेश्वरम का सबसे ऊंचा स्थान


समुद्र तट पर शिवलिंग


मुख्य धरती से रामेश्वरम को जोड़ता सड़क और रेल पुल

विडियो - रेल पुल के नीचे से गुजरती बोट का विडियो  . यह पुल बड़े जहाजों के लिए खुल जाता है

शनिवार, 28 नवंबर 2009

ब्लॉग जगत से सम्बंधित सूचना का केंद्र - पांचवा खम्बा

यह आप सब का ब्लॉग है जिसमे आप सभी ब्लॉगजगत में होने वाली घटनाओं और आयोजन की सूचना दे सकते हैं . यह एक छोटा सा प्रयास है जिससे सभी को एक स्थान पर सूचना मिल सके . आशा है आप सभी इसमें अपना सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे .
ब्लॉग  का पता  यहाँ  है .

शुक्रवार, 27 नवंबर 2009

इस देश में कुछ बदलता भी है क्या ? कंपनियों के खोखले दावे

आज हमारे देश में सभी के लिए हर तरह के सामान उपलब्ध हैं , जिन्हें पहले एक छोटा सा समूह ही खरीद पता था , यह बात अलग है कि मीडिया अभी भी उन्हें विलासिता की वस्तु के दायरे में रखता है जैसे टीवी , फ्रीज ya वाशिंग मशीन. इन सारी वस्तुओं के साथ ही आई गारंटी  ya वारंटी की सौगात. बड़े बड़े वादे किये  जाते हैं . कस्टमर सर्विस टोल फ्री नम्बर जिससे आपको पैसा खर्च न करना पड़े किसी सेवा ya जानकारी के लिए . ya तो यह नंबर लगेगा नहीं ya आपके धैर्य की परीक्षा हो जाएगी संगीत ya होल्ड करते हुए .एक बार में अगर आपका काम हो गया तो अपने को धन्य समझिये . यही हाल इनके ईमेल का होता है , जवाब मिलेगा भी तो पता नहीं कब . एक संस्था ने तो औटोमटिक मेसेज भेज दिया था कि आपका मेल प्राप्त हुआ , आपको इसका जवाब २१ दिन में मिल जाना चाहिए , नहीं तो इस नंबर पर संपर्क करें! .
टीवी में आजकल दो पानी साफ़ करने वाली कंपनियों के बीच जंग छिड़ी हुइ है , मेरा पानी तेरे पानी से ज्यादा साफ़ . एक कंपनी तो एक करोड़  रपये का इनाम भी देने को तैयार है .
मैंने भी हिंदुस्तान यूनी लीवर कंपनी का pureit नामक यन्त्र खरीदा . दिवाली की सफाई के समय पुताई मजदूरों ने इसे गिरा दिया जिससे इसका डिब्बा टूट गया .७/१०/०९ को शिकायत की गयी, दो दिन बाद एक व्यक्ति आया और उसने खर्च बताकर कल आने को कह कर गया . वो दिन और आजका दिन तीन बार विभन्न नंबरों में शिकायत की गयी , हमेशा यही जवाब मिलता है आज कल में काम हो जायेगा . ईमेल का कोई जवाब नहीं .
इस तरह के न जाने कितने मामले होते हैं . एक वक्त था इस देश में ग्राहक को भी भगवान मना जाता था . आज शायद वह अलिएन हो गया है . मॉल भर खरीद ले फिर जय रामजी की .
क्या कारण है कि सर्विस को इस देश में महत्व नहीं दिया जाता . मुझे कई लोग मिले जो अपनी नई गाडी को सर्विस के लिए नहीं भेजते यह सोच कर कि न जाने कौन सा सामान  बदल दिया जायेगा, सर्विसिंग तो खाली धुलाई भर होगी तेल और फिल्टर का पैसा वसूला  जायेगा . उपभोक्ता क़ानून भी बना लेकिन वह भी सरकारी जंजाल में फँस गया .

 

शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

क्या आप उपलब्ध हैं या नहीं चैट के लिए

कई तरह के चुनने के माध्यम दिया गए हैं जीमेल या अन्य माध्यमों में . जिसमे एक माध्यम  है कि मैं व्यस्त हूँ  लाल बटन के द्वारा , याने यहाँ हूँ भी और उपलब्ध नहीं हूँ ? एक और माध्यम भी उपलब्ध है अदृश्य  का जिससे आप अपना काम करते रह सकते हैं और लोग आपसे संपर्क चैट  के द्वारा नहीं कर सकते .मुझे तो अदृश्य का माध्यम सही लगता है अगर आप उपलब्ध नहीं हैं बात करने के लिए . आपका क्या विचार है .

ब्लॉग जगत के कुछ नए शब्द

मैक्रो blogging   - ब्लॉग १४०० शब्दों वाला जैसे वूफ़र .
नैनो  blogging  - १४ से कम शब्द 
मीसो blogging - मैक्रो और माइक्रो  के बीच 
हाइकू blogging - जापानी कविताओं का ब्लॉग 

मंगलवार, 17 नवंबर 2009

वर्ष का शब्द "Unfriend" - न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन शब्दकोष

न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन शब्दकोष ने "Unfriend" को वर्ष का शब्द घोषित किया है . इसे क्रिया के रूप में चुना गया है , इसका मतलब होता है किसी मित्र को "फेस बुक" इत्यादि जैसे  सामाजिक तंत्रजाल की सूची से बाहर निकालना. हिंदी में इसे क्या कहेंगे - अमित्र या विस्मृत 


अन्य शब्द जो इस दौड़ में शामिल थे "hashtag", जिसका उपयोग ट्वितर में किया जाता है .अपने यहाँ हैश  को कई लोग हैग  कहते हैं 

 "intexticated" जब लोग वाहन चलाते समय मोबाइल मेसेज से दिग्भ्रमित होते हैं . अपने लोग तो हमेशा रहते हैं कुछ अपने कारण कुछ अन्य के कारण .

"freemium", एक ऐसी सुविधा जिसमे कुछ सेवाएं मुफ्त प्रदान की जाती हैं . एक के साथ ...... फ्री 

"funemployed", ऐसे लोग जो अपनी बेरोजगारी की स्तिथि का लाभ उठा रहे हैं मौज  करने के लिए या अपने शौक पूरे करने के लिए . अभी अपने यहाँ ऐसी स्तिथि आ ही रही है १/२/३ रुपये अनाज मिलने के बाद 

"birther", ऐसे षड्यंत्रकारी विचारक जो ओबामा के  अमेरिकी बर्थ  सर्टिफिकट पर शक  कर रहे हैं . अरे हमारी महारथ को ललकार  अपुन तो मरे  को जिन्दा और जिन्दा को मरा बना देते हैं 

"deleb" मृत सेलेब्रिटी . क्या फरक पड़ता है गरीब  देश को कौन जिन्दा कौन मरा 

"tramp stamp", पीठ पर गोदना गुदवाना . हमारी तकनीक चुरा रहे हैं कहीं पेटेंट न करवा लें   

रविवार, 15 नवंबर 2009

ये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है स्टेट बैंक ऑफ़ maharshtra नहीं

 जैसा  की होता है अलगाववादी ताकतों ने फिर से मांग की है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में महाराष्ट्रियन  लोगों को ही नौकरी मिलनी चाहिए . शायद यह मांग करने वाले भूल गए कि यह एक राष्ट्रीय बैंक है प्रांतीय नहीं . इसी तरह के झगडे रेल सेवा के समय भी दिखाई  देते हैं . कौन है  इन झगडों का जिम्मेदार . व्यवस्था जो देश को बांटती है राज्य और जाती के नाम से और जनता खुश होती है इस को देखकर . विभाजन करो और राज करो . राज यानि राज ठाकरे भी वही कर रहा है . इस देश में शायद देश द्रोह का कोई कानून और सजा नहीं है .

शनिवार, 14 नवंबर 2009

हिन्दी बोलिए दिमाग तेज करिये

ये मैं नहीं कह रहा हूँ , एक वैज्ञानिक  सर्वेक्षण कह रहा है . लोगों को हिन्दी और अंग्रेजी पढने और बोलने कहा गया . साथ ही साथ उनकी मस्तिष्क की गतिविधियों की जांच की गयी . पाया गया कि हिन्दी पढने और बोलने के लिए दिमाग के दाएं और बाएँ दोनों हिस्सों का इस्तेमाल होता है जबकि अंग्रेजी पढने के लिए केवल बाएँ भाग का . शोधकर्ताओं का कथन है ऐसा इस लिए होता है क्योंकि हिन्दी पढने के लिए ऊपर नीचे पढ़ना पड़ता है, मात्राओं के कारण, जबकि अंग्रेजी सपाट भाषा है .