गुरुवार, 9 सितंबर 2010
चिकित्सा से उत्पन्न चोट का सहायक सेवा संस्थान
हमारे देश में जहां अभी पूरी तरह से चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है क्या ऐसी कोई व्यवस्था हो सकती है ? हमारी सबसे बड़ी कमजोरी रही है हर बात की नकल करने की, आज यह हो गया है की किसकी नकल करें , इसलिए फैसले या तो लिए नहीं जाते या अनिश्चित काल के लिए विलंबित होते हैं। हमारे नीति निर्धारकों ने स्वास्थ्य और शिक्षा को न्यूनतम श्रेणी में रखा लंबे समय तक और इसे बीच वाली श्रेणी में रखा याने तेरा माई बाप कौन । सारी अव्यवस्थाओं का कारण है हमारी मध्यवर्ती सूची जिसे फूटबाल के तरह जनता झेल रही है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 टिप्पणियां:
इन नेताओ कापेट ही नही भरता, ओर यह उन ऒलाद के लिये जमा कर रहे है जो हराम की है, इन की हे ही नही, तो अस्पताल कहां से बनाये
.
It's our misfortune that our leaders/ politicians are unaware of the grievances of common man. They are unable to take right decisions for the benefit of poor and unprivileged .
Health standards are very poor in our country. They go for expensive machines and instruments , which are mostly out of order when required. And above all we do not have educated technicians to repair.
Instead it will be wise to have more doctors than the advanced technology to serve the needy.
Copying west is a foolishness. Situation in our country is very very different from there.
..
sundar
अब होमियोपेथी और आयुर्वेद लोकप्रिय हो रहे हैं। शायद इस आल्टरनेटिव मेडिसिन से रोगियों को कुछ नीजात मिले॥
स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है । इसे उपेक्षित करके भला नहीं हो सकता । अपरोक्ष रूप से कहीं ज्यादा हानि होने की सम्भावना रहेगी ।
सबको स्वास्थ्य मिलना प्राथमिकता।
तस्वीर बहुत मार्मिक है। उसे थोड़ा और बड़ा कर पोस्ट के ऊपर रख दें,तो कथ्य और प्रभावी प्रतीत होगा।
एक टिप्पणी भेजें