गुरुवार, 19 अगस्त 2010

वाह पाकिस्तान !! जागो कश्मीरियों जागो

पाकिस्तान ने फिर एक इतिहास कायम कर दिया । मानवाधिकार के हनन की इससे बड़ी घटना शायद ही कोई हो ।
पाकिस्तान में गंभीर बाढ़ आई और उसने एक बड़े इलाके को तहस नहस करके रख दिया । इसके चलते इस वर्ष वहाँ स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम भी स्थगित कर दिये गए । भारत ने एक पड़ोसी और सवेदनशील जागरूकता का परिचय देते हुए हर संभव सहायता और 50 milion $ की तुरंत मदद की पेशकश की । पाकिस्तान ने यह पेशकश ठुकरा दी !! यूएनओ और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं सारे विश्व से मदद की गुहार कर रही हैं ।
एक राष्ट्र जो एक प्राकृतिक त्रासदी में भी अपने नागरिकों का भला नजरंदाज करता है उसके बारे में क्या कहा जाए ?

जागो कश्मीरियों जागो

रविवार, 8 अगस्त 2010

भारत भूमि धन्य हुई , विश्व के सबसे अमीर अमेरिकी अमीरों ने आवाज दी

भारत भूमि धन्य हुई , विश्व के सबसे बड़े अमेरिकी अमीरों ने आवाज दी . बिल गेट्स और वार्रेन बफ्फेट जो अमेरिका के सबसे बड़े धनी हैं ने भारत और चीन के अमीरों से यह अनुरोध किया है कि वे अपनी आधी सम्पती दान कर दें  .
बिल और वारेन ने यह अभियान अमेरिका में प्रारंभ किया है . अब वे यह सन्देश भारत और चीन तक पहुँचना चाहते हैं . विस्तृत विवरण यहाँ पढ़ें .
http://in.news.yahoo.com/20/20100806/372/tbs-buffet-and-gates-to-urge-indian-rich.html