मंगलवार, 28 सितंबर 2010

कैसे अभिवावक हैं आप। सफलता के मायने क्या होते हैं

दैनिक भास्कर से साभार 


दैनिक भास्कर में एक लेख छपा प्रीतिश नंदी जी का । उसे मैंने अपनी बिटिया को भेजा । उसका जवाब पढ़िये  ।

Dear Papa

I think you are a very successful father. I am what I am because of
you.I am happy with the choices that I have made in life and you were
and still are supportive of everything. I have also learned that money
isn't everything, its people you care for, your family and your
friends who are important :)

Love

12 टिप्‍पणियां:

shikha varshney ने कहा…

बहुत समझदार बेटी है आपकी ...you must be proud of her.

mukti ने कहा…

बहुत प्यारा जवाब दिया है बिटिया ने.

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

बहुत सुन्दर


पढ़िए और मुस्कुराइए :-
जब रोहन पंहुचा संता के घर ...

राज भाटिय़ा ने कहा…

मैने पुरा लेख पढा, ओर एक शरीफ़ आदमी अपने बच्चो को ऎसे ही पालेगा, ऎसी ही शिक्षा देगा, ओर ऎसे लोग नाकाम नही महान होते है, चोरो ओर उच्च्को को देख कर हमे अपना उदेशये नही बदलना चाहिये, मैभी अपने बच्चो को शराफ़त की जिन्दगी की ही शिक्षा दे रहा हुं, धन्यवाद

निर्मला कपिला ने कहा…

आपकी बिटिया बहुत समझदार है। उसे आशीर्वाद। भगवान ऐसी बेटियाँ सब को दे।

Mahak ने कहा…

बेटी का ये जवाब आपके एक पिता के रूप में आपकी सफलता को दर्शाता है ,बहुत बढ़िया जी

arvind ने कहा…

vaah....bahut badhiya prastuti.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बड़ी समझदार बातें लिखी आपकी बिटिया ने।

डॉ टी एस दराल ने कहा…

बड़ा परिपक्व ज़वाब भेजा है बिटिया ने । बहुत सुलझे हुए विचार ।

ZEAL ने कहा…

worthy daughter of a worthy father. !

rashmi ravija ने कहा…

गर्व हो आया आपकी बिटिया पर...कितने प्यार और समझदारी से लिखा है...आपके दिए संस्कारों का भी प्रभाव है यह...

SACCHAI ने कहा…

" behtarin prastuti ..samajdar bitiya khamara aashish"

---- eksacchai { AAWAZ }