दिग्विजय सिंह को क्या बयानबाजी से छूट दी गई है। समाचार पत्रों में खबर छपी है की सुरक्षा एजेंसिओं ने दरभा काण्ड से सम्बंधित बयानबाजी करने से राजनैतिक दलों को मना किया है .
लेकिन लगता है दिग्विजय को विशेष छूट मिली हुई है . एक तरफ तो वह कोई एन आई ऐ का पत्र दिखाते हुए दीखते हैं और साथ ही मीडिया को धमकाते हुए भी की प्रेस कौंसिल में रिपोर्ट कर देंगे . एन आई ऐ का पत्र उन्हें किस हैसियत से प्राप्त हुआ यह भी एक जांच का मुद्दा है .
दिग्विजय जी समाचार पत्र में यह आया था कि एन आई ऐ के किसी अधिकारी ने यह खबर दी है. कहीं एन आई ऐ को भी यह न सुनना पड़ जाये कि वह भी सरकार का तोता है .
3 टिप्पणियां:
तो इसमें कोई दो राय भी नहीं,जितने साल सी बी आई को तोता बताने में लगे,उससे आधा समय भी नहीं लगेगा इसको तोता बताने में.यदि इसकी भी कार्यवाही करने का यही तरीका रहा.
तो इसमें कोई दो राय भी नहीं,जितने साल सी बी आई को तोता बताने में लगे,उससे आधा समय भी नहीं लगेगा इसको तोता बताने में.यदि इसकी भी कार्यवाही करने का यही तरीका रहा.
या बात आज की नहीं है ... दिग्विजय इन सब से ऊपर हैं ... हा हा ...
एक टिप्पणी भेजें