जैसा की मैंने अपने पहले ब्लॉग में ही टिप्पणी की है । यह आंकडा बदलता रहता है ? इसका स्त्रोत ब्लॉगर में ही है। जब आप अपना या किसी और का प्रोफाइल देखते हैं तो वहाँ आपका स्थान भी दिया होता है । उसे क्लिक करने पर आपको ये आंकडे मिलते हैं । एक फर्क तो मैंने ये भी देखा कि हिन्दी और अंग्रेजी में अलग आंकडे आते हैं। अलग अलग लोगों का प्रोफाइल एक ही स्थान के होने पर भी ब्लॉगर अलग आंकडा बताता है ! कोई चाहे तो इस पर खोज कर सकता है ।
इसके उपयोग के बारे में जैसा अनिल भाई ने सुझाया आस पास के लोगों को ब्लॉगर सम्मलेन के द्वारा जाना जा सकता है । एक जैसी सोच या पसंद वाले अपना नेटवर्क भी बना सकते हैं ।
2 टिप्पणियां:
रोचक जानकारी है।
घुघूती बासूती
SAHI KAHAA AAPNE...
एक टिप्पणी भेजें