रविवार, 29 नवंबर 2009

मेरी रामेश्वरम यात्रा

कुछ दिनों  पहले रामेश्वरम की यात्रा का सुअवसर प्राप्त हुआ . चेन्नई से रेल ya सड़क के द्वारा यहाँ पहुंचा जा सकता है . चेन्नई से दूरी करीब ६०० किलोमीटर है .

रामेश्वरम मंदिर का विश्वप्रसिद्ध गलियारा


रात्रि के प्रकाश में मंदिर


धनुषकोटी  का नया मंदिर पुराना मंदिर तूफ़ान में नष्ट हो गया था


धनुषकोटी को जोड़ने वाली सड़क

 
धनुषकोटी से रामेश्वरम मंदिर


समुद्र तट पर पवन चक्कियां


राम शिला मंदिर रामेश्वरम का सबसे ऊंचा स्थान


समुद्र तट पर शिवलिंग


मुख्य धरती से रामेश्वरम को जोड़ता सड़क और रेल पुल

विडियो - रेल पुल के नीचे से गुजरती बोट का विडियो  . यह पुल बड़े जहाजों के लिए खुल जाता है

9 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत ही सुंदर चित्र ओर बहुत ही सुंदर विवरण दिया आप ने इस यात्रा का धन्यवाद

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

बढि़या यात्रा चित्र॥

SACCHAI ने कहा…

" suder yatra chitra se saji post "

----- eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सुंदर चित्रमय यात्रा है ...... आनंद आ गया .... आपके बहाने हम ने भी दर्शन कर लिए ......

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बहुत ही सुंदर चित्र,धन्यवाद

Arshia Ali ने कहा…

आपके बहाने हमने भी दर्शन कर लिये।
------------------
भीड़ है कयामत की, फिरभी हम अकेले हैं।
इस चर्चित पेन्टिंग को तो पहचानते ही होंगे?

pratibha ने कहा…

आपने घर बैठे हमें रामेश्वरम की यात्रा करवा दी। बहुत बहुत आभार।

shama ने कहा…

Chitron ne to darshan kara diye! Behad sundar hain sabhi tasveeren!

http://shamasansmaran.blogspot.com

http://lalitlekh.blogspot.com

http://kavitasbyshama.blogspot.com

http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

Unknown ने कहा…

चित्रमय यात्रा करने के लिये धन्य वाद