मंगलवार, 17 नवंबर 2009

वर्ष का शब्द "Unfriend" - न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन शब्दकोष

न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन शब्दकोष ने "Unfriend" को वर्ष का शब्द घोषित किया है . इसे क्रिया के रूप में चुना गया है , इसका मतलब होता है किसी मित्र को "फेस बुक" इत्यादि जैसे  सामाजिक तंत्रजाल की सूची से बाहर निकालना. हिंदी में इसे क्या कहेंगे - अमित्र या विस्मृत 


अन्य शब्द जो इस दौड़ में शामिल थे "hashtag", जिसका उपयोग ट्वितर में किया जाता है .अपने यहाँ हैश  को कई लोग हैग  कहते हैं 

 "intexticated" जब लोग वाहन चलाते समय मोबाइल मेसेज से दिग्भ्रमित होते हैं . अपने लोग तो हमेशा रहते हैं कुछ अपने कारण कुछ अन्य के कारण .

"freemium", एक ऐसी सुविधा जिसमे कुछ सेवाएं मुफ्त प्रदान की जाती हैं . एक के साथ ...... फ्री 

"funemployed", ऐसे लोग जो अपनी बेरोजगारी की स्तिथि का लाभ उठा रहे हैं मौज  करने के लिए या अपने शौक पूरे करने के लिए . अभी अपने यहाँ ऐसी स्तिथि आ ही रही है १/२/३ रुपये अनाज मिलने के बाद 

"birther", ऐसे षड्यंत्रकारी विचारक जो ओबामा के  अमेरिकी बर्थ  सर्टिफिकट पर शक  कर रहे हैं . अरे हमारी महारथ को ललकार  अपुन तो मरे  को जिन्दा और जिन्दा को मरा बना देते हैं 

"deleb" मृत सेलेब्रिटी . क्या फरक पड़ता है गरीब  देश को कौन जिन्दा कौन मरा 

"tramp stamp", पीठ पर गोदना गुदवाना . हमारी तकनीक चुरा रहे हैं कहीं पेटेंट न करवा लें   

5 टिप्‍पणियां:

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

interesting :)

SACCHAI ने कहा…

" bahut hi badhiya jankari sir ...aur is jankari ke liye aapka aabhar "

badhai ho is lekh ke liye aapko hamari aur se "

----- eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सही जानकारी दी आप ने,
धन्यवाद

दिगम्बर नासवा ने कहा…

ACHEE JAANKAARI HAI SIR .... NAYE NAYE SHABDON KE BAARE MEIN JAANJA ACHAA LAGA ...

Arshia Ali ने कहा…

बहुत ही रोचक शब्द है।
इस जानकारी के लिए हार्दिक आभार।
------------------
11वाँ राष्ट्रीय विज्ञान कथा सम्मेलन।
गूगल की बेवफाई की कोई तो वजह होगी?