रविवार, 13 फ़रवरी 2011

सरकार, नक्सलवाद और बिचौलिये


अगर आप किसी बात का विरोध नहीं करते तो इसका अप्रत्यक्ष मतलब यही है की उस बात या विश्वास का आप समर्थन कर रहे हैं । यही अंतर है देशभक्ति और देशद्रोह में ।

इस देश की सबसे बड़ी विडंबना यही लगती है की इस नए माध्यम(ब्लॉग या बज) का उपयोग देश और जनकल्याण के लिए करने के बजाय और कुछ रूप में किया जा रहा है ।

हर जगह राजनीति नहीं होनी  चाहिये  लेकिन हो यही रहा है । इंसान की जान के सौदे हो रहे हैं और लोग या तो इन दुर्दांत घटनाओ का समर्थन कर रहे हैं या चुप हैं ।

इस देश में क्या कभी कोई क्रांति हो सकती है या हर बात में सौदेबाजी होगी

4 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

धार कुंठित करने के प्रयास धार आने से पहले ही प्रारम्भ हो जाते हैं।

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

` इसका अप्रत्यक्ष मतलब यही है की उस बात या विश्वास का आप समर्थन कर रहे हैं '

तभी तो कहते हैं... खामोशी, नीम-रज़ामंदी :)

राज भाटिय़ा ने कहा…

सहमत हे जी आप की बात से

कुमार राधारमण ने कहा…

संभवतः,हर आदमी अपने मौक़े की तलाश में है। जिस दिन अधिकतर निराश होंगे,क्रांति उसी दिन संभव।