छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन गौरव पथ के एक हिस्से का कुछ दिनों पहले लोकार्पण किया गया . इसके एक ओर एक दीवाल को भित्ति चित्रों से सजाया गया है . साथ ही आदिवासी कलाकृति का मूर्तियों के रूप में प्रदर्शन किया गया है. बस्तर के एक जल प्रपात की अनुकृति भी बनाई गई है .
जल प्रपात यहाँ देखें
भारत माता
7 टिप्पणियां:
बहुत सुंदर डाक्टर साहेब बढिया फ़ोटु लगाइ है,
ऐसे ही रायपुर के और भी स्थान दिखाएं,आनंद आयेगा-आभार
बहुत ही सुंदर लगे सभी चित्र.
धन्यवाद
बहुत ही सुन्दर और लाजवाब चित्र हैं ..........
वाह चित्र मे यह कितना अच्छा लगता है !!!
Aapki"Devbhumi Yatra bahut acchhi lagi "
Kotishah Sadhuvaad
आपने गौरव पथ तो दिखा दिया पर इसमें आपकी प्रतिक्रिया नदारद है ऐसे में इसे इसे क्या समझे ? ,,,,,,,,,,,,..................?
आपने गौरव पथ तो दिखा दिया पर इसमें आपकी प्रतिक्रिया नदारद है ऐसे में इसे इसे क्या समझे ? ,,,,,,,,,,,,..................?
जहा भारत माता के झंडा में चक्र गायब है तो इसे क्या कहेगे .....,,,,? नहीं समझे तो इसे पढ़े ..?
अपने सम्मान के चक्कर में फेक दिया देश के सम्मान में कचरा
www.cg4bhadas.com
एक टिप्पणी भेजें