गुरुवार, 20 मई 2010

विश्वस्तरीय निशुल्क चिकित्सा





पुट्टपर्थी , जिला अनंतपुर , आंध्रा प्रदेश और व्हाइट फील्ड बेंगलुरु  स्थित इस संस्थान में निशुल्क चिकित्सा एवं आपरेशन किए जाते हैं . यहाँ लगभग  सभी सुपर स्पैशलिटी में उपचार उपलब्ध है .
इन अस्पतालों में दवाई भी निशुल्क दी जाती है .

10 टिप्‍पणियां:

शिक्षामित्र ने कहा…

यह यक़ीन करना मुश्किल है कि कोई वास्तव में धर्मार्थ कार्य कर रहा है। चैरिटी के नाम पर चल रहे अस्पतालों में भी किसी न किसी मद में रकम ऐँठने का प्रचलन है।

चुटकुलानंद ने कहा…

सत्य साईँ के बारे में विगत वर्षों में जो तथ्य उजागर हुए हैं,उसे देखते हुए यह ज़रूरी था कि वे ऐसा कुछ करें।

honesty project democracy ने कहा…

हर सार्थक और ईमानदारी भरे प्रयास की सराहना जरूर करनी चाहिए ,चाहे वह कोई भी क्यों न कर रहा हो / महेश जी आज हमें सहयोग की अपेक्षा है और हम चाहते हैं की इंसानियत की मुहीम में आप भी अपना योगदान दें / पढ़ें इस पोस्ट को और हर संभव अपनी तरफ से प्रयास करें ------ http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/05/blog-post_20.html

Sanjeet Tripathi ने कहा…

han, mere ek bachpan ke dost ne apne pitajee ka ilaj yaha karwaya tha, uske anubhav ko dekhte hue kah sakta hu ki best!

डॉ टी एस दराल ने कहा…

क्या ये फ्रीडम सभी के लिए है या सिर्फ गरीबों के लिए ।
वैसे अच्छी खबर है ।
आभार ।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सच में यह चल रहा है और वह भी निशुल्क ।

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

यह सूचना लोगों को इस संस्थान के बारे में बताने के लिए थी . लोगों ने अपनी समझ के अनुसार भाँति भाँति की टिप्पणी की . भाई संजीत ने इस बात की पुष्टी की है . डॉ दराल ने जानना चाहा है की क्या यह केवल गरीबों के लिए है , गरीबों को प्राथमिकता दी जाती है . यह देश इतना बड़ा और लोग इतने गरीब हैं इसलिये एक लंबी प्रतीक्षा सूची हमेशा बनी रहती है .प्रवीण जी आप तो बेंगलुरु में ही रहते है , ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .
इन दोनों अस्पतालों को मैंने देखा है और इतना व्यवस्थित और साफ़ सुथरा अस्पताल मैंने नहीं देखा है .

राज भाटिय़ा ने कहा…

मेरे लिये यह यह एक आजुबा है,भारत मै यह सब????

Vinashaay sharma ने कहा…

समाज को समर्पित उपयोगी जानकारी ।

pratibha ने कहा…

अच्छी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए साधपवाद।