गुरुवार, 27 मई 2010

Beware Admission in Medical College

जैसा की आप सब देख चुके हैं मेडिकल कौंसिल का हाल . अगर आप अपने बच्चे को किसी मेडिकल कॉलेज में भरती करवा रहे हैं तो पूरी जानकारी उस कॉलेज और उसके माहौल के बारे में पता कर लें . नहीं तो बाद में पछताना न पड़े . कुछ बड़े नामी गिरामी प्राइवेट कॉलेज में पैसों और नशे का बड़ा खेल है .
अपनी मेहनत से की हुई कमाई का सदुपयोग करें . नाम के जाल में न फसें 



6 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

सचेत करने का आभार. जरा और विस्तार दें कि कौन से कॉलेज आमजन के अनुभवों के आधार पर बेहतर हैं इत्यादि. यहाँ से बहुत से लोग अपने बच्चों के लिए कोशिश करते हैं, उनके लिए उपयोगी जानकारी सिद्ध होगी.

Unknown ने कहा…

हमारे समझौतावादी होने के इससे भी गम्भीर परिणाम होंगे।

डॉ टी एस दराल ने कहा…

जिसके पास ३० लाख है निवेश करने के लिए , उसे सोचने की कहाँ ज़रुरत है।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सच कह रहे हैं आप ... पता नही ऐसे कॉलेज क्या गुल खिलाएँगे ....

Arvind Mishra ने कहा…

शुक्रिया

Maria Mcclain ने कहा…

Nice blog, i will visit ur blog very often, hope u go for this website to increase visitor.Happy Blogging!!!