बुधवार, 23 दिसंबर 2009

हम रहते कहीं और हैं और हमारा मतदान कहीं और ?

हमारा परिवार जन्म से ही एक मुहल्ले में रह रहा  हैं . समय चलते मुहल्ला बड़ा हो गया तो इसमें भी विभाजन हो गया . लेकिन एक चीज कायम थी की जहाँ रहते थे वहीं के मतदाता  थे . इस बार पता नहीं क्या विछेदन हुआ की हमारा मतदान पड़ोस के नहीं बल्कि तीसरे मुहल्ले में पहुँच गया . ये तो भला हो एक प्रत्याशी की पर्ची  का,कि पता  चल सका की हमारा मतदान केंद्र कहाँ है . लेकिन यह व्यवस्था कुछ समझ नहीं आई . महापौर तो ठीक है शहर का होता है लेकिन पार्षद तो मुहल्ले का होता है !

मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

ताज़ा खबर : उड़न तश्तरी का नियंत्रण केंद्र से संबंध टूटा


सज्जनों और सज्जनियों ये सूचना देते हुए अपार दुख हो रहा है की उड़न तश्तरी का पृथ्वी से संचार तंत्र टूट गया  है . पूरी कोशिश की जा रही है की इस संपर्क को अति शीघ्र बहाल किया जाए . ब्रांहंडिय सेना इस अप्रत्याशित हमले का सामना  करने के लिए एक जुट खड़ी है .
कृपया शांति बनाये रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें 

अभी अभी पता चला है की छत्तीसगढ़ में उन्होने लैंडिङ्ग की है जगह का पता लगाया जा रहा है.  





उड़न तश्तरी और एलियन वोडाफ़ोन के विज्ञापन से निकलकर छत्तीसगढ़ प्रवास में आप खुद देख लीजिये .


                             अबकी बार इन्होने एक दल भी बना लिया है और आक्रमण की पूरी तैयारी है  .  (;:)
बच के रहना रे बाबा बच के रहना :)

रविवार, 20 दिसंबर 2009

हम सब स्वार्थी हैं

जी हाँ इसे स्वीकार करने में आपको परेशानी क्यों हो रही है . यह एक सत्य है और नितांत सत्य है . यह एक सुरक्षात्मक जरूरत है . अगर ऐसा नहीं है तो क्यों आप पूरी की पूरी सड़क घेर के खड़े हो जाते हैं . आपतकालीन वाहन के लिए जगह नहीं छोडते . जल्दी के चक्कर में दूसरे को चोट पहुँच सकती है इसका भी ध्यान नहीं रखते . सारे नियम कायदों का उल्लंघन करना तो जैसे हमारी दिनचर्या है . दूसरों   से सब उम्मीद  करते हैं लेकिन अपनी बारी आने पर पीछे हट जाते हैं. आप भी कहेंगे क्या सबेरे सबेरे दिमाग खा रहा है , अपना ज्ञान बघार रहा है . देखिये यही सत्य है .













हम सभी स्वार्थी हैं , जी हाँ . हम सभी तो स्व की अर्थी लेकर घूम रहे हैं यानि अपनी जिंदा लाश . मरने के बाद कोई और उठाएगा लेकिन तब तक तो खुद को लेकर घूमना पड़ेगा :)

क्या आप खर्राटे लेते हैं 2

मेरी पिछली पोस्ट पर कई प्रश्न पूछे गए . उनका समाधान करने के लिए यह पोस्ट .
खर्राटे गहरी नींद का परिचायक है यह सही है . लेकिन अगर अवरोध इतना होता होता है की पूरी साँस ही रुक जाए तो कुछ सेकंड के लिए आपकी नींद खुलती है और एक तेज साँस लेकर स्वशन क्रिया फिर प्रारंभ होती है , इस बात का आपको पता नहीं चलता . यह समस्या कितनी गंभीर हो सकती है  इसका एक विडियो देखिये . साथ ही इस पेज में और भी जानकारी उपलब्ध है
उम्र और मोटापे से इसका गहरा संबंध है . कई मोटे लोग इसके कारण लेट कर सो भी नहीं पाते .
खर्राटे के भी विभिन्न प्रकार होते हैं और इसकी प्रारम्भिक  जाँच नाक कान गले के विशेषज्ञ से करानी  चाहिए.
किसी सर्जरी जैसे बाइपास के बाद से इसका सीधा संबंध नहीं है .
छत्तीसगढ़ में शायद भिलाई के अपोलो अस्पताल में इसकी सुविधा है . अन्य निकट का स्थान नागपुर है .
इस जाँच को पोलीसोमनोग्राफी कहा जाता है .
मेरा प्रयास इस बारे में एक प्रारम्भिक जानकारी उपलब्ध कराना था . अन्य जानकारी विशेषज्ञ से प्राप्त करनी चाहिये. सामान्य जानकारी के लिये आपके प्रश्नो का स्वागत है

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2009

क्या आप खर्राटे लेते हैं

क्या आप खर्राटे लेते हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि यह एक  अच्छी अवस्था  नहीं है . इसे ओब्स्टृक्टिव स्लीप अप्निया कहा जाता है . याने नींद में आपकी साँस में अवरोध उत्पन्न होता है . इसके कारणो  में नाक से लेकर श्वांश नली  तक कोई कारण हो सकता है .
छोटी गरदन, मोटापा इसके अन्य कारणो में सम्मिलित है .खर्राटे भी कई प्रकार के होते हैं . कुछ लोगों की तो श्वांश  नींद  में पूरी तरह से अवरुध हो जाती है . यह एक गंभीर अवस्था है और लंबे समय में यह  आपके हृदय और मस्तिस्क पर बुरा प्रभाव डालती है . इस अवस्था में नींद पूरी नहीं होती और व्यक्ति को दिन में भी थकान लगती रहती है


Photo of the Stardust Sleep Recorderस्लीप रिकॉर्डर



इसके कारणों  की जाँच करने के लिए स्लीप लैब जाना पड़ता है जोकि सभी बड़े शहरों में उपलब्ध हैं . इसमे आपको एक यंत्र से जोड़ दिया जाता है जो नींद में आपकी गतिविधियों को संकलित करता है . इसका विश्लेषण करके  आपको उचित उपचार बताया जाता है जोकि वजन कम करने, नींद के दौरान  एक मशीन का उपयोग करने से, ऑपरेशन तक हो सकता है  .

गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

क्या आपको भी कोफ़्त होती है हिंदी के ब्लॉग में रोमन में टिप्पणी पढ़कर ?

क्या आपको भी कोफ़्त होती है हिंदी के ब्लॉग में रोमन में टिप्पणी पढ़कर ?
जब आप अपना ब्लॉग देवनागरी में लिखते हैं तो टिप्पणी क्यों रोमन  में करते हैं ?

छत्तीसगढ़ वालों संघर्ष करो हम नक्सलवाद के खिलाफ हैं

छत्तीसगढ़ वालों संघर्ष  करो हम नक्सलवाद के खिलाफ हैं
समय आ गया है तथाकथित    मानवाधिकारियों को बताने का कि छोटी जगहों में बैठे लोग बेवकूफ नहीं हैं . जिन्हें बड़े शहरों में बैठे देशद्रोही बेवकूफ बनाते रहें

बुधवार, 16 दिसंबर 2009

क्या इस देश में रहकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए एक अंग्रेजी ब्लॉग बनाना जरूरी है

क्या इस देश में रहकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए एक अंग्रेजी ब्लॉग बनाना जरूरी  है .
मुझे तो लग रहा है हाँ . क्योंकि आज भी इस देश की विचारधारा को अंग्रेजी के अख़बार ज्यादा प्रभावित  करते हैं बजाया हिंदी और   अन्य भाषाओँ  के .

सोमवार, 14 दिसंबर 2009

कोल्कता मुंबई दिल्ली गुजरात में हाई अलर्ट


कोल्कता मुंबई दिल्ली गुजरात में हाई अलर्ट
यह सूचना  मिलने के बाद कि तालिबान से प्रशिक्षित आतंकवादी इन शहरों में घुस  चुके हैं और महत्वपूर्ण संस्थानों को अपना निशाना बना सकते हैं . केंद्रीय गृह विभाग के उचाधिकारी  ने फिदायीन(आत्मघाती)  के देश में प्रवेश करने की पुष्टि की है  '
पश्तून जैसे दिखने वाले इन आतंकवादियों की खोज तेज कर दी गयी है .
इनके संभावित ठिकानो में भाभा अतोमिक रिसर्च सेंटर, बॉम्बे स्टॉक एक्स्चंगे , RSS मुख्यालय  जैसे  स्थान  हैं 

कितना सही है आभार कहना

सामान्य भाषा में काफी लोग "आभार" शब्द का प्रयोग करते हैं . यह एक तरीका है अपनी महसूसियत को जाहिर करने का . इसमें लेकिन एक पेंच है . जिसको भी हम आभार प्रदर्शित करते हैं उसका भार अपने ऊपर ले लेते हैं, आ भार. उचित यह होगा कि हम धन्यवाद कहें . इस दुनिया में कहे गए एक एक शब्द का महत्व है . इसका प्रभाव आप और आपके आसपास भी  होता है .
आपका क्या विचार है , बताएं.

ममता जी irctc पर ध्यान दें

IRCTC भारतीय रेल का वह अंग है जो यात्री सुविधाओं का ध्यान रखता है जैसे की इन्टरनेट, मोबाइल से टिकट बुकिंग ; यात्री खानपान  सेवा और बिस्तरों का इन्तेजाम .
टिकट  बुकिंग में सेवा शुल्क ज्यादा लेकर सुविधा कम दी जाती है , जैसे आपको सीट चुनने की सुविधा नहीं है जो कि बुकिंग काउंटर पर उपलब्ध होती है . इसी तरह अगर आपको एक से ज्यादा ट्रेनों से यात्रा करनी है तो अलग अलग टिकट लेना पड़ता है जिससे ग्राहक को ज्यादा पैसा देना पड़ता है .(telescopic fare is not available on internet)
खानपान सेवा ठेके में दी जाती है और इसकी गुणवत्ता पर कोई नियंत्रण नहीं है .
यही हाल बिस्तरों की सुविधा का है , नैपकिन  तो आपको शायद ही मिले जबकि इसका शुल्क जुड़ा रहता है

रविवार, 13 दिसंबर 2009

क्रेडिट और डेबिट कार्ड उपयोग करने वालों के लिए सावधानी

क्रेडिट और डेबिट कार्ड उपयोग करने वालों के लिए सावधानी  की कुछ नयी सूचनाएं एक बैंक ने रायपुर में पत्रकारों और पुलिस को दी . उन्होंने यह सूचना अपने ग्राहकों को देना अभी उचित नहीं समझा है .
आपकी जानकारी के लिए यह  सूचना यहाँ दी जा रही है


सौजन्य : दैनिक नवभारत रायपुर

शनिवार, 12 दिसंबर 2009

नक्सलियों की पोल खुली

कहाँ हैं तथाकथित मानवाधिकारवादी जो नक्सलियों के समर्थन में सरकार का विरोध करते थे

कल दंतेवाडा में हजारों आदिवासियों ने नक्सलवाद और एक NGO वनवासी चेतना आश्रम और उसके संचालक हिमांशु कुमार जो देश ही नहीं विदेशों में भी आदिवासियों के नाम से अपनी दुकान चला रहे थे के विरोध में जुलुस निकाला पूरा समाचार यहाँ पढ़ें




आज का समाचार पत्र भी नक्सली समाचारों से भरा पड़ा है

नेपाल में भी अब इनकी कारगुजारी का राज खुलने लगा है .

 .


  सौजन्य : दैनिक नवभारत रायपुर

 

गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

२००९ में ब्रम्हांड की १० नई खोजें


१0. neutron तारे जो की ब्रम्हांड की  सबसे कठोर  वस्तु है, १० बिलियन गुना ज्यादा मजबूत स्टील से 
९ जुपिटर के चाँद यूरोपा के समुद्र  में मछलियों की सम्भावना 
८ हमारे तारामंडल के बाहर 32 नए ग्रहों की खोज 
७ फिनिक्स मंगल  के यान के पैरों में पानी की बूँदें 
६ Gliese 581d जो  कि  पृथ्वी  से  सबसे  मिलता  जुलता  गृह  है  में  सागर  की  सम्भावना 
५ परमाणु से भी  छोटे  सबसे पुराने  कण  neutrinos , might each encompass a space larger than  thousand of galaxies each !
४ मंगल के पुराने समुद्री किनारे के उच्चतम व्याख्यापित  चित्र 
३ चन्द्रमा पर पानी का मिलना 
२ दो पूँछ वाले धूमकेतु का पृथ्वी के पास से गुजरना 
१ सूर्य के कम सक्रिय होने की जानकारी एक छोटे हिम युग की ओर इंगित करती हुई 

सौजन्य : याहू और associated press  (AP)

बुधवार, 9 दिसंबर 2009

चुनाव बुखार से त्रस्त छत्तीसगढ़ वासी

आजकल फिर से छत्तीसगढ़ में चुनाव का बुखार जम कर फैला है. इस बार मौका है स्थानीय निकायों के चुनाव का, नगर निगम से लेकर ग्राम पंचायत का . घमासान तो होना ही था दोनों प्रमुख पार्टियों में . एक एक पद  के लिए साम, दाम, दंड, भेद सभी अस्त्र उपयोग में आ रहे हैं . एक पद होता है पार्षद को जोकि एक मोहल्ले का ही व्यक्ति होता है . इस बार देखा जा रहा है कि बढती हुई राजनैतिक प्रतिस्पर्धा में सारे नियम ताक में रखे जा रहे हैं . होना तो यह चाहिए के मोहल्ले ya गाँव के लोग आपस में बैठकर अपने प्रतिनिधि का चयन करें जिससे  आपसी सदभाव और उचित व्यक्ति का चयन हो सके . लेकिन हमने व्यवस्था ही ऐसी बना ली है जहाँ जनता गौण और नेता सर्वोपरि हो गया है . रायपुर के एक एक पार्षद का दर्जा उसे मिलने वाले फंड  के कारण विधायक के बराबर हो गया है
दूसरी  तरफ से भी जनता पिस रही है इन नेताओं के जुलूसों से जिनसे रोज शहर में जाम लग रहा है . कौन मानता है सुप्रीम कोर्ट का आदेश ?

सोमवार, 7 दिसंबर 2009

‘Control Your Woman’

यह अंग्रेजी में हेडिंग इस लिए क्योंकि इसका हिंदी रूपांतरण नहीं मिला .यह मैं नहीं कह रहा यह उस रिमोट का नाम है जिसे Debenhams नाम के ब्रिटेन के स्टोर ने क्रिसमस के लिए बाजार में उतारा है .
इसका विरोध होने के कारण वेब साईट से तो इसे हटा liya  गया  है लेकिन स्टोर का कहना है कि यह  स्टोर में मिलेगा . दरअसल यह कई तरह के आदेश देता है महिला को, जिन्हें सभ्रांत नहीं माना गया है. 


आधार : याहू 

शनिवार, 5 दिसंबर 2009

H1N1 फ्लू ने फिर दस्तक दी

रायपुर में इस बीमारी से पहली मृत्यु  औए कुछ और  लोगों के इससे ग्रसित होने की सम्भावना के साथ इसने फिर एक बार दस्तक दी है . जैसी की सम्भावना व्यक्त की जा रही थी वैसा ही हुआ , ठण्ड की शुरुआत के साथ ही H1N1 फ्लू ने एक बार फिर से
अपने लक्षण दिखाने प्रारंभ कर दिए .कहा जाता है बीमारी अमीर ya गरीब में कोई भेद नहीं करती, ऐसा ही देखा जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेब साईट के कुछ लिंक नीचे दिए गए हैं जिनसे काफी जानकारी मिल सकती है .
कुछ विरोध के कारण इस बीमारी का नाम H1N1 फ्लू रखा गया है लेकिन अभी  भी कई समाचार पत्र इसको पुराने नाम से ही पुकार रहे हैं ?

एक मशीन  जो कई मरीजों को बचा सकती है शायद, मेरी जानकारी के अनुसार हमारे देश में उपलब्ध नहीं है-ECMO .


Use of the pandemic (H1N1) 2009 vaccines

Pandemic (H1N1) 2009

What can I do?

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

बेनामी टिप्पणी ने नौकरी से निकलवाया

ग्रीन्बौम के ब्लॉग में किसी ने बेनामी रहते हुए गाली दी . पहली बार तो उसने स्पाम बटन दबा कर छोड़ दिया . दुबारा जब फिर से ऐसा हुआ तो उसने उस बेनामी का IP पता पता लगाया . यह एक स्कूल का निकला . उसने स्कूल को यह बात बताई कि शायद किसी विद्यार्थी ने शरारत की है. स्कूल ने जांच की तो पता चला यह एक नौकर ने की थी . नौकर ने पकडे जाने पर इस्तीफ़ा दिया.
सन्दर्भ : वेब प्रो न्यूज़

गुरुवार, 3 दिसंबर 2009

लापतागंज और तारक मेहता का उल्टा चश्मा, टीवी में ठंडी हवा का झोंका

आजकल ज्यादातर टीवी सीरियल देखकर उकता चुके लोगों के लिए ये दोनों ही सीरियल एक ठंडी हवा के झोके के समान हैं . जहां उल्टा चश्मा गुजराती के लेखक तारक मेहता की कृति पर आधारित है वहीं लापतागंज शरद जोशी की कहानियों पर आधारित है .
दोनों ही धारावाहिक सब टीवी पर आ रहे हैं .

मंगलवार, 1 दिसंबर 2009

वर्ष का भारतीय - डॉ रमन सिंह भी एक उम्मीदवार

CNN-IBN न्यूज़ चैनल ने पांच विधाओं में वर्ष का भारतीय सम्मान देने की घोषणा की है . राजनीति, खेल, व्यापार , मनोरंजन और लोक सेवा .
इस चुनाव में सभीइन्टरनेट  ya मोबाइल से भाग ले सकते हैं . छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह भी एक उम्मीदवार हैं इस प्रतियोगिता में . डॉ सिंह पहले भी आजतक द्वारा सर्वश्रेस्था मुख्यमंत्री का अवार्ड पा चुके हैं .
साभार : दैनिक नवभारत