सोमवार, 3 अगस्त 2009

सावधान ! कोई आप के ब्लॉग पे नजर रखे हुए है

vermont विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक दूर से नजर रखने वाला हेदोनोमीटर बनाया है जो कि ब्लॉग के शब्दों को देखकर ब्लॉगर कि मनोस्तिथि और उसके आनंद के बारे में बता सकता है.
उनका ये निष्कर्ष २.३ बिलियन ब्लोग्स के अध्ययन के बाद निकला है . हिंदी ब्लोग्गेर्स के लिए ये चौकाने की अवस्था हो सकती है जहाँ ब्लॉग अभी लाख की संख्या भी नही पार कर पाए है और लोग ego प्रॉब्लम से ग्रस्त होने लगे हैं .
उन्होंने ब्लॉग में उपयोग होने वाले शब्दों का वर्गीकरण किया है

3 टिप्‍पणियां:

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अच्छी जानकारी है आभार।

वाणी गीत ने कहा…

रोचक जानकारी ...!!

विवेक रस्तोगी ने कहा…

क्योंकि सब एक दूसरे को तुच्छ समझते हैं जब संयुक्त परिवार जैसे रहेंगे तभी हम कुछ कर पायेंगे।