Ken Modestou जो कि लन्दन के एक होटल में अपना केश कर्तनालय चलते हैं विश्व के सबसे महंगे नाइ हैं . उनके एक बार बाल काटने की कीमत है १५००० पौंड ये वजन वाला नहीं ब्रिटिश मुद्रा है . १ पौंड स्टर्लिंग होता है करीब ८० भारतीय रुपये के बराबर . तो ये जनाब इतना पैसा किससे लेते हैं !
ग्राहक भी इनके कोई छोटे मोटे नहीं हैं , ये हैं ब्रुनेई के सुलतान जो कि एक समय में विश्व के सबसे धनि व्यक्ति माने जाते थे . अभी भी रसूख में कोई कमी नहीं है . यह पैसा हर महीने दिया जाता है . केन हर महीने विमान के प्रथम श्रेणी में सफ़र करके ब्रुनेई जाते हैं उनके आने जाने और रहने का पूरा शाही इंतजाम होता है . विमान का किराया ही ११००० पौंड होता है .यह काम केन १६ सालों से कर रहे हैं . सारे खरचों के अलावा सुलतान केन को एक डॉलरों से भरा लिफाफा भी देते हैं . केन अपने स्थानीय ग्राहकों से ३० पौंड लेते हैं . इसे क्या कहेंगे किस्मत का लिखा या मेहनत का फल :)
10 टिप्पणियां:
किस्मत का लिखा ही हो सकता है .. मेहनत करते तो जिंदगी समाप्त हो जाए भी .. तो ऐसा फल नहीं मिलनेवाला !!
सुपर प्रोग्रामर की प्रोग्रामिंग है यह :-)
Ise kahte hain kismat.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।
किस्मत का फल.
बढ़िया जानकारी पर आपका आभार.
शब्द-शिखर ब्लाग पर टिपण्णी में भी आपने बढ़िया जानकारी दी, उसका भी आभार.
किस्मत का फल.
बढ़िया जानकारी पर आपका आभार.
शब्द-शिखर ब्लाग पर टिपण्णी में भी आपने बढ़िया जानकारी दी, उसका भी आभार.
इसे तो भाग्य का फल ही कहा जा सकता है!!!!!
अपनी अपनी किस्मत।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
Avishvasniya!!!!
दिलचस्प !!!
दिलचस्प जानकारी.. हमारे शहर में अगर सभी ऐसे हो जाएं तो हम तो शायद अपने बाल ही न कटवा पाएं... हैपी ब्लॉगिंग :)
एक टिप्पणी भेजें