मंगलवार, 25 अगस्त 2009

दुनिया का सबसे महंगा नाई

Ken Modestou जो कि लन्दन के एक होटल में अपना केश कर्तनालय चलते हैं विश्व के सबसे महंगे नाइ हैं . उनके एक बार बाल काटने की कीमत है १५००० पौंड ये वजन वाला नहीं ब्रिटिश मुद्रा है . १ पौंड स्टर्लिंग होता है करीब ८० भारतीय रुपये के बराबर . तो ये जनाब इतना पैसा किससे लेते हैं !
ग्राहक भी इनके कोई छोटे मोटे नहीं हैं , ये हैं ब्रुनेई के सुलतान जो कि एक समय में विश्व के सबसे धनि व्यक्ति माने जाते थे . अभी भी रसूख में कोई कमी नहीं है . यह पैसा हर महीने दिया जाता है . केन हर महीने विमान के प्रथम श्रेणी में सफ़र करके ब्रुनेई जाते हैं उनके आने जाने और रहने का पूरा शाही इंतजाम होता है . विमान का किराया ही ११००० पौंड होता है .यह काम केन १६ सालों से कर रहे हैं . सारे खरचों के अलावा सुलतान केन को एक डॉलरों से भरा लिफाफा भी देते हैं . केन अपने स्थानीय ग्राहकों से ३० पौंड लेते हैं . इसे क्या कहेंगे किस्मत का लिखा या मेहनत का फल :)

10 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

किस्मत का लिखा ही हो सकता है .. मेहनत करते तो जिंदगी समाप्‍त हो जाए भी .. तो ऐसा फल नहीं मिलनेवाला !!

बेनामी ने कहा…

सुपर प्रोग्रामर की प्रोग्रामिंग है यह :-)

बेनामी ने कहा…

Ise kahte hain kismat.
वैज्ञानिक दृ‍ष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

किस्मत का फल.
बढ़िया जानकारी पर आपका आभार.
शब्द-शिखर ब्लाग पर टिपण्णी में भी आपने बढ़िया जानकारी दी, उसका भी आभार.

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

किस्मत का फल.
बढ़िया जानकारी पर आपका आभार.
शब्द-शिखर ब्लाग पर टिपण्णी में भी आपने बढ़िया जानकारी दी, उसका भी आभार.

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

इसे तो भाग्य का फल ही कहा जा सकता है!!!!!

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

अपनी अपनी किस्मत।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Neeraj Shinde ने कहा…

Avishvasniya!!!!

डॉ .अनुराग ने कहा…

दिलचस्प !!!

Ashish Khandelwal ने कहा…

दिलचस्प जानकारी.. हमारे शहर में अगर सभी ऐसे हो जाएं तो हम तो शायद अपने बाल ही न कटवा पाएं... हैपी ब्लॉगिंग :)