इंडी ब्लोगर ने विभिन्न श्रेणियों में ब्लोगों की रंकिंग की है . इसमें १०० में से कितने नंबर आपको मिले इस आधार पर एक विजेट आपको ब्लॉग पर लगाने के लिए मिलता है .
हिंदी ब्लोग्स में ८४ उच्चतम नंबर है . इसमें शामिल हैं - श्री शिव कुमार मिश्र और ज्ञानदत्त पाण्डेय का ब्लॉग , निशांत का हिंदी जेन ब्लॉग , उड़न तश्तरी , रवि रतलामी का हिंदी ब्लॉग ,
८२ नंबर के साथ हैं - क़स्बा , जोगलिखी, सारथि, हिंदी युग्म कविता , दिल की बात, हिंदी ब्लॉग टिप्स, सच्चा शरणम् , साहित्य शिल्पी, आदित्य, कबाड़खाना , तोशस ओरिजनल शायरी , कुश की कलम, महाजाल पर सुरेश चिपलूनकर, आई एम् विकास एंड दिस इस माय वर्ल्ड , tech prevue :तकनीक दृष्टा.
पूर्ण विविरण यहाँ देखें
7 टिप्पणियां:
आभार लिंक के लिए.
रेडियोवाणी भी चौरासी वाली लिस्ट में शामिल है ।
लिंक उपयोगी है । आभार ।
अरे वाह हम 79 नंबर पर पाये गये हैं।
विवेक जी आपको ७९ अंक मिले हैं १०० में से :)
किस आधार पर करते हैं रैंकिंग , टिप्पणियों के या पाठकों की गिनती है जिम्मेदार ?
हम किसी गिनती में हैं नहीं ,
और आपकी गिनती में भी नहीं ,
अगर थोड़े से भी लोग पढ़कर ,
बदलते हैं अपना अंतर्मन ,
तो सार्थक हो जाएगा मेरा लेखन
Indiblogger के ranking करने के कुछ मापदंड हैं जो उनके ब्लॉग और फोरम में मिल जायंगेhttp://www.indiblogger.in/indirank/ . सबसे पहले तो आपका ब्लॉग उनके पास रजिस्टर होना चाहिए
एक टिप्पणी भेजें