गुरुवार, 13 अगस्त 2009
किसके पास है H1N1 (फ्लू) का इलाज ?
सभी अपने अपने दावे ठोक रहे हैं कि हमारे पास आइये , हमारे पास है अचूक इलाज . जब बीमारी ही नहीं थी तो इलाज कहाँ से आ गया ! या तो बीमारी और दवा एक साथ बनाये गए? . रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढाना इलाज नहीं कहा जा सकता . और रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के तो हमेशा से साधन रहे हैं इसे इलाज से नहीं confuse करना चाहिए , सरकार ने भी जो दवा temiflu टनों के हिसाब से खरीद ली है वह भी सामान्य फ्लू में जब हालत काफी ख़राब हो तभी दी जानी चाहिए अन्यथा लक्षनात्मक इलाज और सुरक्षा ही काफी है . बदहवासी और भय का माहोल भी आपकी रोगों से लड़ने को क्षमता कम करता है क्योंकि ये ऋणात्मक भाव हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
Aapke blog par bachaav ki achhe jaankaari hai......shukriya
एक टिप्पणी भेजें