रविवार, 17 जनवरी 2010

इब्न बतूता

आजकल यह गाना सब जगह सुनाई दे रहा है . यह कुछ सुना हुआ शब्द लगा, तो खोज करने  पर पता चला की इंका असली नाम है  " Abu Abdullah Muhammad Ibn Abdullah Al Lawati Al Tanji Ibn Battuta " .


ये जनाब मोरक्को के रहने वाले थे और एक प्रसिद्ध यात्री थे . 1304 में इनका  जन्म हुआ था . 30 सालों तक इनने दुनिया के लगभग सभी इस्लामिक देशों की खाक छानी . इनने अपने समकालीन मार्को पोलो का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया था . 
इनने इन सारे देशों की यात्रा  की जिनमे भारत भी शामिल है


इब्ने बतूता बगल  में जूता ...............

8 टिप्‍पणियां:

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बढिया जानकारी-आभार

Taarkeshwar Giri ने कहा…

मैंने तो ये भी सुना है की ये जनाब जब अपनी यात्रा शुरू करते थे, उससे पहले अपनी बीबियों में से एक को तलाक दे कर जाते थे, ताकि रास्ते में वो किसी खुबसूरत लड़की से निकाह कर सकें।

अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा…

achhi jaankari..., vese bade dino baad aapse mujhe sunane ko milaa 'इनने'

डॉ टी एस दराल ने कहा…

अच्छी जानकारी।
आभार।

राज भाटिय़ा ने कहा…

धन्यवाद

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बहुत बढिया.

रामराम.

Khushdeep Sehgal ने कहा…

अच्छी जानकारी...

तारकेश्वर गिरी जी की टिप्पणी पर गौर किया जाए...काश सबकी किस्मत ऐसी होती...

जय हिंद...

दिगम्बर नासवा ने कहा…

जी दुबई में इस नाम से बहुत बड़ा शॉपिंग माल है जिसमे इस यात्र के वर्णन के साथ साथ अच्छी खरीदारी भी हो सकती है ........ मेरे घर से ये पैदल का रास्ता है .......... आप सभी इस लाजवाब माल देखने के लिए आमंत्रित हैं ..........