
एक और ईमेल मिली जिसमे इस खबर पर अमेरिका में वाद विवाद हो रहा है कि क्या वाकई यह अधिकृत स्टैम्प है ? जिज्ञासावस मैंने अमेरिकी पोस्ट के आधिकारिक वेब साइट पर देखा तो पता चला कि वहाँ कुछ निजी कंपनियों को भी स्टैम्प छापने के अधिकार हैं . यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है . अपने देश में जहाँ नकली स्टैम्प छाप के अरबों का घोटाला किया जा चुका है . यह सूचना विस्मयकारी थी . इस सुविधा में आप अपने चित्र का भी स्टैम्प बनवा सकते हैं !
वैसे जिस संस्था का लिंक मुझे ईमेल से मिला था उसका नाम मुझे यहाँ नहीं दिखा इसलिये किसी भी प्रकार का प्रयास करने से पहले पूरी जानकारी एकत्रित करके ही आगे बढ़ें