जो कुछ भी कुछ समय से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में नक्सलवाद और बिनायक सेन के बारे में ग़लत बयानबाजी हो रही है , उसका छत्तीसगढ़ के पत्रकार अपने संपर्कों को सही स्थिति बताकर ये दुष्प्रचार बंद करवाएं।
हद ही हो गई अरुंधती रॉय के नेशनल मीडिया को दिए बयान में "There is a civil war in this state" यानी छत्तीसगढ़ में अराजकता फैली हुई है ? शायद अरुंधती जी को यहाँ के पत्रकारों द्वारा पूछे प्रश्न भारी लगे । ये बयान मेधा जी ने प्रेस को भेजा है , मेधाजी ने मीडिया मैनेजमेंट का नया काम संभाल लिया है , बधाई हो।
2 टिप्पणियां:
अरुंधती तो विक्षिप्त हो गईं है, जब से दिल्ली में उनके ऊपर जूता पड़ा है, हर जगह सिविल वार ही दिखती है, कभी कहतीं है कि काशमीर पाकिस्तान को सोंप दो, सभी देशवासियों को इनके विक्षिप्तता का पता चल चुका है लेकिन अरुंधती के हितैषी इनका इलाज करने के बजाय बीमारी और बढ़ने देना चाहते हैं
इन्हे कोई गम्भीरता से लेता भी है? बकना इनका धन्धा है.
एक टिप्पणी भेजें