हमारे वैज्ञानिको ने फिर एक कमाल कर दिखाया इस बार एक सुरक्षा उपग्रह छोड़ कर। उम्मीद है इससे हमारी धरती पर चोरी छुपे घुसपैठ पर रोक लगेगी। पड़ोसी देशों के हालत देखकर ऐसा और भी जरूरी हो गया था ।
सभी भारतीयों को उपग्रह प्रक्षेपण के सुअवसर पर मुबारकबाद!
लेखन को शब्दों की संख्या से नहीं अपितु उसकी "धार" से मापा जाता है। तिल का ताड़ बनाने वाले अखबार-चैनलों-मैगजीनों से हटकर बिलकुल सटीक बात कहने के लिये आपको बधाई।
4 टिप्पणियां:
इतना बड़ा काम हुआ और इत्तू सी खबर. रायपुर वाले दिलदार होते हैं.
आज हर क्षेत्र में ऐसे ही कमाल किए जाने की जरूरत है ।
आपको भी बधाई।रायपुर वालो के दिल का मामला सामने आ गया है महेश भैया,आगे से खुलकर लिखना
सभी भारतीयों को उपग्रह प्रक्षेपण के सुअवसर पर मुबारकबाद!
लेखन को शब्दों की संख्या से नहीं अपितु उसकी "धार" से मापा जाता है। तिल का ताड़ बनाने वाले अखबार-चैनलों-मैगजीनों से हटकर बिलकुल सटीक बात कहने के लिये आपको बधाई।
एक टिप्पणी भेजें