सोमवार, 20 अप्रैल 2009

इसरो और देश को बधाई

हमारे वैज्ञानिको ने फिर एक कमाल कर दिखाया इस बार एक सुरक्षा उपग्रह छोड़ कर। उम्मीद है इससे हमारी धरती पर चोरी छुपे घुसपैठ पर रोक लगेगी। पड़ोसी देशों के हालत देखकर ऐसा और भी जरूरी हो गया था ।

4 टिप्‍पणियां:

PN Subramanian ने कहा…

इतना बड़ा काम हुआ और इत्तू सी खबर. रायपुर वाले दिलदार होते हैं.

संगीता पुरी ने कहा…

आज हर क्षेत्र में ऐसे ही कमाल किए जाने की जरूरत है ।

Anil Pusadkar ने कहा…

आपको भी बधाई।रायपुर वालो के दिल का मामला सामने आ गया है महेश भैया,आगे से खुलकर लिखना

Anil Kumar ने कहा…

सभी भारतीयों को उपग्रह प्रक्षेपण के सुअवसर पर मुबारकबाद!

लेखन को शब्दों की संख्या से नहीं अपितु उसकी "धार" से मापा जाता है। तिल का ताड़ बनाने वाले अखबार-चैनलों-मैगजीनों से हटकर बिलकुल सटीक बात कहने के लिये आपको बधाई।