ग्रीन्बौम के ब्लॉग में किसी ने बेनामी रहते हुए गाली दी . पहली बार तो उसने स्पाम बटन दबा कर छोड़ दिया . दुबारा जब फिर से ऐसा हुआ तो उसने उस बेनामी का IP पता पता लगाया . यह एक स्कूल का निकला . उसने स्कूल को यह बात बताई कि शायद किसी विद्यार्थी ने शरारत की है. स्कूल ने जांच की तो पता चला यह एक नौकर ने की थी . नौकर ने पकडे जाने पर इस्तीफ़ा दिया.
सन्दर्भ : वेब प्रो न्यूज़
9 टिप्पणियां:
अनुकरणीय..
अनानिमस प्रमियों, सावधान।
------------------
सांसद/विधायक की बात की तनख्वाह लेते हैं?
अंधविश्वास से जूझे बिना नारीवाद कैसे सफल होगा ?
बेनामी रहकर भी उसने इतना नाम कमा लिया, खेर हमें इससे सबक लेना चाहिए,
जानकारी के लिए आभार
शरीफ बेनाम था। यहां तो लोग अनानिया कहते हैं कि वे बेनामी टिप्पणक हैं! :)
बेनामी लोगों के लिए चेतावनी .......
अजी मै तो हर बार इन अनामिका ओर अनामी को कहता हुं सावधान कही किसी की पकड मै आ गये तो जुर्माना केसे दोगे???
अब तो बेनामियों को सबक लेना चाहिए
सावधान हो जाए बेनामी लोग..जनता जागरूक हो गयी है..बढ़िया समाचार आभार
एक टिप्पणी भेजें