शनिवार, 12 दिसंबर 2009

नक्सलियों की पोल खुली

कहाँ हैं तथाकथित मानवाधिकारवादी जो नक्सलियों के समर्थन में सरकार का विरोध करते थे

कल दंतेवाडा में हजारों आदिवासियों ने नक्सलवाद और एक NGO वनवासी चेतना आश्रम और उसके संचालक हिमांशु कुमार जो देश ही नहीं विदेशों में भी आदिवासियों के नाम से अपनी दुकान चला रहे थे के विरोध में जुलुस निकाला पूरा समाचार यहाँ पढ़ें




आज का समाचार पत्र भी नक्सली समाचारों से भरा पड़ा है

नेपाल में भी अब इनकी कारगुजारी का राज खुलने लगा है .

 .


  सौजन्य : दैनिक नवभारत रायपुर

 

10 टिप्‍पणियां:

36solutions ने कहा…

फिल्‍म 'ग्रीन हंट' है जी ट्रेलर अभी छप रहा है पेपरों में किन्‍तु दूसरे कतरन में यह लिखा है कि अत्‍याधुनिक हथियार मिले पर फोटू तो वही मंगल पाण्‍डे के जमाने के बंदूंकों का है. चलो जो भी हो, जब पूरा 'फिलिम को ढिला' जायेगा तब तक तो टरेलर का आनंद ले लेते हैं.

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बढिया जानकारी-आभार

संजय बेंगाणी ने कहा…

सही है जी.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

तथाकथित मानवाधिकारवादी ... इनकी दुकान तो बस साकार का विरोध कर के ही चलती है ...........

Khushdeep Sehgal ने कहा…

डॉक्टर साहब,

आदिवासियों का यही तो दर्द है...इनका न तो कोई नेता है, और न ही इनकी आवाज़ दिल्ली तक पहुंचती है...विकास किस चिड़िया का नाम होता है, इनके इलाके नहीं जानते...हां, न्याय दिलाने के नाम पर नक्सली ज़रूर इन तक पहुंच बना लेते हैं...और इसी चक्कर में डबल क्रास करने वालों ने भी अपनी दुकानें जमा ली हैं...लेकिन गोली चलती है तो सबसे पहले ये आदिवासी ही शिकार होते हैं...

जय हिंद...

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

पहले मानवाधिकार आयोग को रद्द करना चाहिए। बात-बे-बात फ़ेक एन्काऊंटर की रट लगाए रहते हैं॥

बेनामी ने कहा…

ये अत्याधुनिक हथियार हैं? हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

ये हंसी बताती है कि हथियार दिखाई नहीं देते !

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

@ खुशदीप जी
आप तो मीडिया से हैं . आदिवासियों की व्यथा यही है कि राष्ट्रीय मीडिया में इन्हें जगह नहीं मिलती
जैसी की खबर है यह रैली आदिवसियों ने निकाली थी लगभग ३ किलोमीटर लम्बा जुलुस था .
कुछ झुनझुने भी बजने लगे हैं बेनामी के रूप में

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

बेनामी हंसी में रक्ष संस्कृति की खनक है! रावण के युग की पहचान रही है यह!