रायपुर में इस बीमारी से पहली मृत्यु औए कुछ और लोगों के इससे ग्रसित होने की सम्भावना के साथ इसने फिर एक बार दस्तक दी है . जैसी की सम्भावना व्यक्त की जा रही थी वैसा ही हुआ , ठण्ड की शुरुआत के साथ ही H1N1 फ्लू ने एक बार फिर से
अपने लक्षण दिखाने प्रारंभ कर दिए .कहा जाता है बीमारी अमीर ya गरीब में कोई भेद नहीं करती, ऐसा ही देखा जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेब साईट के कुछ लिंक नीचे दिए गए हैं जिनसे काफी जानकारी मिल सकती है .
कुछ विरोध के कारण इस बीमारी का नाम H1N1 फ्लू रखा गया है लेकिन अभी भी कई समाचार पत्र इसको पुराने नाम से ही पुकार रहे हैं ?
एक मशीन जो कई मरीजों को बचा सकती है शायद, मेरी जानकारी के अनुसार हमारे देश में उपलब्ध नहीं है-ECMO .
Use of the pandemic (H1N1) 2009 vaccines
Pandemic (H1N1) 2009
What can I do?
7 टिप्पणियां:
ये एक और नया फ्लू? तौबा । भगवान ही रखवाला है वर्ना सरकार?-----
फ़्लू नाम की बीमारी पचास के दशक से है .... इसी का नया रूप है स्वाइन फ़्लू जिसका यह वर्गीकरर्ण किया गया है। ऐसी बीमारियां पहले भी थीं और पहले भी लोग प्रभावित होते रहे हैं और अब भी हैं। अंतर केवल इतना है कि अब मीडिया को प्रचार का एक और मसाला मिल गया है। कुछ सौ या हज़ार लोग आज भी विभिन्न बीमारियों से मर रहे हैं पर वे मीडिया की टीआरपी नहीं बढाते इसलिए चर्चा में नहीं है॥
अजी दिन मै कई बार भाप ले, तुलसी ओर पुदीने की गर्म गर्म चाय लगातार पिये, घर को गर्म रखे, सफ़ाई रखे, ओर डाकटर के पास जल्द जाये, दिल मै कोई डर मत रखे सब से अच्छा फ़लू मै खुब आराम करे
यह रिबाउण्ड तो प्रेडिक्टेड था। पर शायद याह उतना खतरनाक था/है नहीं, जितना मीडिया ने बनाया।
Nice Blogg!! Nice post. Keep it up.
www.onlinekhaskhas.blogspot.com
आपकी जानकारी और लिंक का बहू बहुत शुक्रिया .........
Sardi ke saath is ka prakop badhane ki sambhavna pahle se hi batayi ja rahi thi.
UAE mein to ab iske liye vaccine available hain.shayd bharat mein bhi aa gaye honge.
एक टिप्पणी भेजें