१0. neutron तारे जो की ब्रम्हांड की सबसे कठोर वस्तु है, १० बिलियन गुना ज्यादा मजबूत स्टील से
९ जुपिटर के चाँद यूरोपा के समुद्र में मछलियों की सम्भावना
८ हमारे तारामंडल के बाहर 32 नए ग्रहों की खोज
७ फिनिक्स मंगल के यान के पैरों में पानी की बूँदें
६ Gliese 581d जो कि पृथ्वी से सबसे मिलता जुलता गृह है में सागर की सम्भावना
५ परमाणु से भी छोटे सबसे पुराने कण neutrinos , might each encompass a space larger than thousand of galaxies each !
४ मंगल के पुराने समुद्री किनारे के उच्चतम व्याख्यापित चित्र
३ चन्द्रमा पर पानी का मिलना
२ दो पूँछ वाले धूमकेतु का पृथ्वी के पास से गुजरना
१ सूर्य के कम सक्रिय होने की जानकारी एक छोटे हिम युग की ओर इंगित करती हुई
सौजन्य : याहू और associated press (AP)
2 टिप्पणियां:
आभार।
यदि इनमें सम्बंधित लिंक भी लगे होते, तो और अच्छा होता।
------------------
शानदार रही लखनऊ की ब्लॉगर्स मीट
नारी मुक्ति, अंध विश्वास, धर्म और विज्ञान।
Very informative + images are also nice,
एक टिप्पणी भेजें