गुरुवार, 28 जनवरी 2010

भारतीय देवी देवताओं के चित्र अमेरिका के पोस्टल स्टैम्प पर

  एक ईमेल से जब यह खबर मुझे मिली तो आश्चर्य हुआ . पहले तो विश्वास नहीं हुआ फिर मैंने सोचा की पता किया जाए क्या बात है . अपने देश में तो यह व्यवस्था सरकार के पोस्ट विभाग पर है .





एक और ईमेल मिली जिसमे इस खबर पर अमेरिका में वाद विवाद हो रहा है कि क्या वाकई यह अधिकृत स्टैम्प है ? जिज्ञासावस मैंने अमेरिकी पोस्ट के आधिकारिक   वेब साइट पर देखा तो पता चला कि वहाँ कुछ निजी कंपनियों को भी स्टैम्प छापने के अधिकार हैं . यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है . अपने देश में जहाँ नकली स्टैम्प छाप के अरबों का घोटाला किया जा चुका है . यह सूचना विस्मयकारी  थी . इस सुविधा में आप अपने चित्र का भी स्टैम्प बनवा सकते हैं !
वैसे जिस संस्था का लिंक मुझे ईमेल से मिला था उसका नाम मुझे यहाँ नहीं दिखा इसलिये किसी भी प्रकार का प्रयास करने से पहले पूरी जानकारी एकत्रित करके ही आगे बढ़ें 

7 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

डॉ महेश सिन्हा जी, आप ने ठीक कहा सिर्फ़ अमेरिका मै ही नही हम जर्मनी मै भी अपने निजी चित्र का भी स्टैम्प बन सकते है, जिस का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही, ओर इस मै टिकट भी हम ने घर पर छापना है लेकिन धाधंली नही हो सकती, क्यो की स्टैम्प के संग ही एक कोड भी छप जाता है, ओर जब पत्र पोस्ट ओफ़्फ़िस जाता है तो उसे कम्प्यूटर पढ लेता है, ओर अगर नकली है तो जुरमाने के लिये तेयार रहे. हमे पोस्ट ओफ़्फ़िस गये सालो हो गये है

Unknown ने कहा…

बिल्कुल नई जानकारी है ये मेरे लिये सिन्हा जी!

Taarkeshwar Giri ने कहा…

ACHHI JANKARI DE HAI AAPNE,

डॉ टी एस दराल ने कहा…

घर घर में स्टैम्प !
आश्चर्यचकित करने वाली जानकारी।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

आश्चर्य जनक जानकारी ......... अच्छा लगा जान कर .......

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

बढिया और सचमुच एकदम नई जानकारी.

36solutions ने कहा…

बढिया जानकारी, कभी किसी अति महत्वाकांक्षी के काम भी आयेगा.