शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009

हंगामा है क्यों बरपा थोडी सी जो छू ली है


जरा इस चित्र को देख के बताइए की इसमे कोई आपतिजनक बात है ?

किंतु इस घटना को लेकर इंग्लैंड में बवाल हो गया है । क्योंकी महारानी के कंधे पर अमेरिकी प्रथम महिला का हाथ रखना प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो गया । हमें पश्चिमी सभ्यता के बारे में अपना मिथक तोड़ लेना चाहिए की वहाँ सब गले मिलते हैं और चुम्बन लेते हैं । हमें सावधान होने की भी आवश्यकता है जो आजकल हमारी फिल्मों और सीरियल में सिखाया जा रहा है .

4 टिप्‍पणियां:

Anil Pusadkar ने कहा…

महेश भैया स्वागत है आपका ब्लोग जगत मे।आपके आने से हम लोगो का हौसला और बढेगा। आपका यंहा आना ब्लोग जगत और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये सौभाग्य की बात है। आपसे हर विषय पर मार्गदर्श्न की आशा के साथ्।

Arvind Mishra ने कहा…

शिष्ट लोगों के लिए शिष्टाचार का तकाजा पूरी दुनिया में है -और उसका पालन होना चाहिए ! पीठ और कंधे पर बहुत घनिष्ठ ही हाथ रख सकता है ! और वह भी ब्रिटेन की महारानी की पीठ पर -जो दिनियाँ की पीठ पर अपना हाथ रखने का जज्बा रखती आयी हैं !

Udan Tashtari ने कहा…

अजब बात है.

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बहुत अजीब।