मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

ताज़ा खबर : उड़न तश्तरी का नियंत्रण केंद्र से संबंध टूटा


सज्जनों और सज्जनियों ये सूचना देते हुए अपार दुख हो रहा है की उड़न तश्तरी का पृथ्वी से संचार तंत्र टूट गया  है . पूरी कोशिश की जा रही है की इस संपर्क को अति शीघ्र बहाल किया जाए . ब्रांहंडिय सेना इस अप्रत्याशित हमले का सामना  करने के लिए एक जुट खड़ी है .
कृपया शांति बनाये रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें 

अभी अभी पता चला है की छत्तीसगढ़ में उन्होने लैंडिङ्ग की है जगह का पता लगाया जा रहा है.  





उड़न तश्तरी और एलियन वोडाफ़ोन के विज्ञापन से निकलकर छत्तीसगढ़ प्रवास में आप खुद देख लीजिये .


                             अबकी बार इन्होने एक दल भी बना लिया है और आक्रमण की पूरी तैयारी है  .  (;:)
बच के रहना रे बाबा बच के रहना :)

13 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

बाप रे!!!

राज भाटिय़ा ने कहा…

अजी घबराये नही बस बर्फ़ बारी के कारण संचार साधनो मे कुछ विरुस आ गये है, बस कुछ ही पलॊ मै फ़िर से चल पडेगी

Alpana Verma ने कहा…

रोचक पोस्ट!
Pictures bhi lajawab!
[वैसे उनका लॅपटॉप खराब है हम वही बात समझे the pahle is शीर्षक से.]

Udan Tashtari ने कहा…

:)

लगभग जुड़ने ही वाला है फिर से...हा हा!!

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

वाह डाक्टर साहब! ऐसे मे तो काफ़ी एलियन पहुँच जाएंगे छत्तिसगढ।

Arvind Mishra ने कहा…

अभी अभी सम्पर्क करने में सफलता मिली है -वह दरअसल टेक ऑफ ही नहीं कर पायी खराब मौसम के कारण !

Khushdeep Sehgal ने कहा…

??????...शायद एलियंस के प्रभाव से मेरे दिमाग पर असर हो गया है...कुछ समझ नहीं पा रहा हूं माज़रा क्या है....

गुरुदेव समीर छत्तीसगढ़ पधार चुके हैं क्या...या गुपचुप आकर पहले सारी व्यवस्था देख गए हैं...

जय हिंद...

निर्मला कपिला ने कहा…

धन्यवाद इस जानकारी के लिये सावधान हो गये।

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

रोचक पोस्ट।

36solutions ने कहा…

वाह बडे भाई, कल रात से बीसियों बार इस पोस्‍ट में और अन्‍य पोस्‍टों को खंगालता रहा इमरजेंसी लैंडिंग कहां हुई है यह जानने के लिए.

अब इंतजार का सब्र टूट गया हैं रायपुर के एडरोड्रम के बाहर बैठे हैं, वैसे भी मुए पार्किंग ठेकेदार घंटे के हिसाब से पार्किंग का पैसा मांग रहे हैं और गेट में सीआईएसएफ सुन्‍दरी भी अब अंतरध्‍यान हो गई है. तो मिलते हैं अगले ब्रेक के बाद.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

अब तक तो जुड़ गया होगा ... मैं लेट हो गया .......

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

सावधान !! अफ़वाहों पर कृपया ध्यान न दें, ये बिना पैर के भी तेज़ी से फैलते हैं : )